लंदन, 17 नवंबर. वैज्ञानिकों ने सार्स-सीओवी-2 के जेनेटिक कोड पर निशाना साधकर वायरस को समाप्त करने के लिए कृत्रिम एंजाइम विकसित किये हैं। यह पहल कोविड-19 और उसके स्वरूपों के खिलाफ नयी पीढ़ी की एंटीवायरल दवा बनाने में मददगार हो सकती है।. एंजाइम प्राकृतिक रूप से बनने वाले जैविक उत्प्रेरक हैं, जो हमारे शरीर में जेनेटिक कोड को भोजन को पचाने के लिहाज से प्रोटीन बनाने के लिए जरूरी रासायनिक परिवर्तन कराते हैं।. Source: भाषा